प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल बस सेवा शुरू

जयपुर, राजस्थान 



राजस्थान पथ परिवहन निगम द्वारा प्रवासी  श्रमिकों को उनके गृह स्थान पर पहुंचाने के लिए राज्य के विभिन्न जिलो से श्रमिक स्पेशल बस सेवा शुरू की है।

रोड़वेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि  जयपुर से 16 बसें, बारां से 5 बसे, भीलवाड़ा से 3 बसे एवं ब्यावर से 2 बसे, 2 बीकानेर से, 2 पाली से, 3 कोटा से, 3 उदयपुर से उत्तर प्रदेश के हाथरस सहित अन्य स्थानों के लिए मंगलवार को बसों द्वारा श्रमिकों निःशुल्क भेजा गया है। इसी प्रकार जोधपुर से 7 बसें उत्तराखण्ड तथा एक बस हिमाचल प्रदेश के लिए भेजी जा रही है।


Comments