प्रभावी सचिव भवानी सिंह देथा ने दिए चिकित्सा विभाग को निर्देश

अजमेर, राजस्थान 


जांच बढ़ाएं, अन्य बीमारियों के उपचार की भी हो पर्याप्त व्यवस्था


लॉकडाउन 3 की हो सख्ती से पालना, आमजन को दे अनुमत गतिविधियों में छूट



             जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले में कोरोना जांच बढ़ायी जाए तथा कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों की चिकित्सा की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। लॉकडाउन 3 के निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।


     प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार से मिले निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। संभागीय आयुक्त एल.एन. मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी इस अवसर पर उपस्थित थे। देथा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देशों के अनुसार जिले में कोरोना की जांच में और तेजी लायी जाए। ज्यादा से ज्यादा सैम्पल लिए जाएं। इसक साथ ही विभाग यह भी सुनिश्चित करे कि कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के मरीजों को भी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में पूरी चिकित्सा मिले। टीकाकरण कार्य में किसी तरह की ढिलाई ना हो। निजी अस्पतालों में मरीजों को सम्पूर्ण उपचार दिलवाना भी सुनिश्चित किया जाए। मोबाईल ओपीडी वैन के जरिए भी कफ्र्यूग्रस्त एवं लॉकडाउन क्षेत्रों में मरीजों का उपचार किया जाए।


     उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन 3 के निर्देश जारी कर दिए गए है। अजमेर जिला रेड जोन में है। जिला प्रशासन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्राें में अनुमति वाली सभी गतिविधियों को चलाया जाना सुनिश्चित करे। इसके साथ यह भी तय कर लिया जाए कि अभी लॉकडाउन लागू है। लिहाजा सिर्फ वहीं व्यक्ति घर से बाहर निकले जिन्हें अनुमति प्रदान की गई है।


     प्रभारी सचिव ने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल, एडीए आयुक्त गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम कैलाश चन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय भगवत सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर विशाल दवे, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, जेएलएन अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


 


Comments