नरेगा से मिला 51 हजार व्यक्तियों को रोजगार
अजमेर, राजस्थान
कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन के बावजूद अजमेर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोजगार का बडा आधार बन गई है। अजमेर जिले में 51 हजार से अधिक श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में 317 ग्राम पंचायतों में से 86.75 प्रतिशत यानि 275 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से 2502 कार्य करवाए जा रहे हैं। जिले में इस समय इन कार्यों के माध्यम से 51 हजार 693 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हो रहा है।
ब्लॉक अरांई की 21 ग्राम पंचायतों में 188 कार्यों से 2934, भिनाय की 24 ग्राम पंचायतों में 305 कार्यों में 12533, जवाजा की 31 ग्राम पंचायतों में 291 कार्यों से 6378, केकड़ी की 30 ग्राम पंचायतों में 479 कार्यों से 3667, मसूदा की 34 ग्राम पंचायतों में 119 कार्यों में 6103, पीसांगन की 44 ग्राम पंचायतों में 237 कार्यों में 8068, सरवाड़ की 20 ग्राम पंचायतों में 649 कार्यों से 5068, श्रीनगर की 41 ग्राम पंचायतों में 148 कार्यों से 3250 तथा सिलोरा की 30 ग्राम पंचायतों में 86 कार्यों से 3692 ग्रामीण रोजगार प्राप्त कर रहे है।
Comments
Post a Comment