मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईद-उल-फितर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी
जयपुर, राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है।
गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि ईद का यह त्यौहार रोज़ेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। ईद हमें आपसी भेदभाव मिटाकर मज़लूमों, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने तथा इंसानियत एवं भाईचारा कायम रखने की सीख देती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर प्रदेश एवं देश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ करें।
गहलोत नेे मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और अपने घर पर ही ईद की नमाज़ अदा करें। नमाज़ के बाद खुदा की बारगाह में कोविड-19 महामारी के खात्मे और संक्रमित लोगों की शिफा के लिए दुआ करें।
Comments
Post a Comment