मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का 'स्पीक अप इंडिया' अभियान
मोदी सरकार पर लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीबों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांग की है कि सरकार अपना खजाने से जरूरतमंदों की मदद करे l
सोनिया गांधी ने यह सभी बातें कांग्रेस के 'स्पीक अप इंडिया' अभियान के लिए वीडियो संदेश जारी कर कही है l
https://twitter.com/INCIndia/status/1265888689235701760
उपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सुनिए कांग्रेस अध्यक्ष का सन्देश
इस अभियान के तहत कांग्रेस की तरफ से मुख्य तौर पर चार मांगे रखी गईं हैं।
01. प्रवासी नागरिकों को सकुशल और मुफ्त घर पहुंचाया जाए
02. हर गरीब को दस हज़ार रुपये की तत्काल सहायता दी जाए
03. एमएसएमईएस को लोन नहीं, आर्थिक मदद दी जाए
04. मनरेगा के तहत मजदूरों को कम से कम 200 दिनों का कम दिया जाए
Comments
Post a Comment