मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज पर कोंग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कसा तंज
कोरोना महासंकट के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए मंगलवार को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि इस वित्तीय पैकेज के जरिए देश को आत्मनिर्भर बनाना है।
इसी बीच देश के मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने तंज कसा है। सिब्बल ने कहा है कि असली पैकेज तो 4 लाख करोड़ है।
आपको बता दें कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया है। https://twitter.com/KapilSibal/status/1260416295947980800?s=20
उसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने तो कहा है कि वित्तीय पैकेज 20 2020 है। मतलब 20 लाख करोड़ है। जबकि एक्सपर्टों का कहना है कि सरकार के पास कैश आउटफ्लो केवल 4 लाख करोड़ का है। आरबीआई ने 8 लाख करोड़ बाजार में डाला है। इसके अलावा सरकार पर 5 लाख करोड़ का कर्ज है। वहीं एक लाख करोड़ गारंटी फीस है। इस तरह से सरकार का वित्तीय पैकेज 4 2020 है।
Comments
Post a Comment