मौसम विभाग का अगले 72 घंटों में भारी बारिश-ओलावृष्टि का अनुमान
देश में मॉनसून के शुरु होने के पहले ही देश में प्री-मॉनसून एक्टिविटी देखी जा रही हैl हफ्ते की शुरुआत से ही प्री-मॉनसून काफी सक्रिय हो गया है और अगले 72 घंटों में प्री-मॉनसून जोरदार रूप ले सकती हैl देश के 20 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना हैl
मौसम विभाग का अनुमान है कि तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी कई राज्यों को प्रभावित कर सकती हैl
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 72 घटों में कई राज्यों में भारी बारिश/गरज के साथ छीटे, गरज-चमक, ओलावृष्टि हो सकती हैl अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना हैl इससे पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती हैl आंधी-तूफान, बिजली, तेज हवाओं के साथ खराब मौसम कई राज्यों को प्रभावित कर सकता हैl
जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना हैl वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों और सिक्किम में भारी बारिश का अनुमान हैl ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती हैl
Comments
Post a Comment