लॉकडाउन 3.0 : अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर आज से इन प्रोडक्ट की शुरू हुई बिक्री
कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 2 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है। तीसरा चरण 4 मई यानी कि आज से शुरू होकर 17 मई तक चलेगा। लॉकडाउन के इस तीसरे फेज की अच्छी बात यह हैं कि यहां पहले की अपेक्षा कई क्षेत्रों में छूट मिलेगी। इसी के साथ आज से ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की भी डिलिवरी भी शुरू हो गई है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं।
ब्रिक्री शुरू करने के लिए सरकार की शर्त के अनुसार यह सुविधा सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए ही होगी। रेड जॉन के लिए अभी भी गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी पर प्रतिबंध रहेगा।
आज से शुरू हुई बिक्री में स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ऑर्डर कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इनमें एसी, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्डवेयर और लेखन सामग्री खरीद सकेंगे।
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, देश के राज्यों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है। इसके तहत ग्रीन और ऑरेंज जोन में 4 मई यानी कि आज से गैर-जरूरी सामान की बिक्री ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो जाएगी। यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही बिक्री से जुड़े कार्य किए जाएंगे। जबकि देश के रेड जोन में गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी नहीं हो सकेगी। इन क्षेत्रों में लोगों तक केवल जरूरी सामान ही पहुंचाया जाएगा।
Comments
Post a Comment