कृषकों को कृषि कार्यो के लिए मिलेगे निःशुल्क यंत्र, टैफे कम्पनी की अनूठी पहल
अजमेर, राजस्थान
कोविड-19 के चलते कृषि कार्यो में आ रही कठिनाइयो को देखते हुये किसानों को कृषि गतिविधियो के लिये निःशुल्क टे्रक्टर एवं कृषि यंत्र उपलब्ध करवाये जा रहें हैं। कृषक भूमि समतलीकरण, मेडबन्दी, फसल कटाई आदि के लिए 30 जून तक निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिये मोबाइल नम्बर 9282222885 पर सदेंश के माध्यम से जेफार्म सर्विसेज से सम्पर्क कर सकते हैं।
अगर काश्तकार पहले से जेफार्म सर्विस में पंजीकृत और किराये पर ट्रेक्टर एवं अन्य उपकरण के लिये आर्डर लगाना चाहते है तो अग्रेजी वर्णमाला के बडे अक्षरो में ए लिखकर एसएमएस करना होगा। इसी प्रकार अगर जेफार्म सर्विस में पंजीकृत किसान नही है तो अग्रेजी वर्णमाला के बडे अक्षरो में बी लिखकर कम्पनी के मोबाइल नम्बर पर एसएमएस कर सकते हैं। जिले में अब तक 525 कृषको को 1510 घंटे जेफार्म सर्विसेज द्वारा निःशुल्क सेवाऎं प्रदान की गई हैं।
Comments
Post a Comment