कोविड 19 : लॉकडाउन के बीच आज देशभर में मनाया जा रहा है ईद का त्योहार

धर्मगुरुओं ने की घर में नमाज अदा करने की अपील



कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच देश आज ईद का त्योहार मना रहा हैl इस मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैंl जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा था कि ईद सोमवार को मनाई जाएगीl शनिवार को चांद नहीं दिखा थाl


जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सादगी से ईद मनाने और गरीब लोगों व अपने पड़ोसियों की मदद करने की अपील कीl उन्होंने कहा, ''कोरोना वायरस के कारण ईद की नमाज पारंपरिक तौर पर अदा नहीं की जा सकेगी, लेकिन लोगों समझना चाहिये कि केवल सावधानी बरतने से ही वायरस को हराया जा सकता हैl''



Comments