कोविड 19 : केंद्र सरकार ने 20 जिलों में राज्य सरकारों की मदद के लिए 20 टीमें की गठित
10 राज्यों के सबसे ज्यादा संक्रमित 20 जिलों में राज्य सरकारों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने 20 टीमें गठित की हैं। इन टीमों में भोपाल और दिल्ली एम्स के अलावा नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के शीर्ष अधिकारी शामिल किए गए हैं। ये 20 टीम महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में राज्य सरकारों के साथ काम करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह टीमें अस्पतालों में चिकित्सीय सेवाओं से लेकर कंटेनमेंट जोन और आरटी पीसीआर जांच तक पर फोकस करते हुए योजना बनाकर काम करेंगी। साथ ही राज्य सरकारों की मदद भी करेंगी।
Comments
Post a Comment