कोविड 19 : अगर लॉक डाउन नहीं होता तो 29 लाख लोग हो सकते थे संक्रमित
भारत में कोरोनावायरस के एक लाख से ज्यादा केस आ चुके हैंl इस बीच सरकार ने कहा कि अगर समय रहते लॉकडाउन नहीं किया जाता तो इस वक्त देश में स्थिति भयावह हो सकती थीl
दरअसल नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल ने शुक्रवार को कई डेटा का हवाला देते हुए कहा, "अगर लॉकडाउन नहीं होता तो देश में संक्रमण के मामले 29 लाख तक पहुंच जातेl जबकि करीब 37 से 78 हजार लोगों की जान चली गई होतीl"
पॉल ने कहा कि यह डेटा लॉकडाउन 1 और 2 के बीच किए गए लॉकडाउन और अन्य उपायों के प्रभाव पर आधारित हैl भले ही विभिन्न एजेंसियों ने विश्लेषण किया हो, लेकिन परिणाम कमोबेश उसी निष्कर्ष के संकेत हैं कि लॉकडाउन देश में वायरस को काफी धीमा करने में कामयाब रहा हैl
Comments
Post a Comment