कोटा से छात्रों की घर वापसी के मामले में राजस्थान सरकार द्वारा भेजे 36.36 लाख के बिल का योगी सरकार ने किया भुगतान


उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार के बीच बस किराये को लेकर बवाल जारी हैl इस बीच योगी सरकार ने राजस्थान सरकार की ओर से भेजे गए 36 लाख 36 हजार के बिल को दे दिया हैl यह बिल कोटा से बच्चों को आगरा और मथुरा पहुंचाने पर राजस्थान रोडवेज ने यूपीएसआरटीसी को भेजा थाl



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपीएसआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि हम कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाए थेl इस काम में राजस्थान रोडवेज की 94 बसों की भी मदद ली गई थीl राजस्थान सरकार ने इसका 36 लाख रुपये का बिल भेजा थाl हमने आज बिल का भुगतान कर दिया हैl 


Comments