कोरोना वॉरियर लैब टेक्नीशियन श्याम बरवड़ ने कोरोना काल के पीड़ितो के लिए गाया गीत
अजमेर, राजस्थान
कोरोना वॉरियर लैब टेक्नीशियन श्याम बरवड़ ने कोरोना काल के पीड़ितो के लिए गाया गीत
एक तरफ जहाँ पूरा विश्व कोरोना महामारी के दौर से गुज़र रहा है तो वहीँ दूसरी ओर राजस्थान के अजमेर जिले के निवासी श्याम सुन्दर बरवड़ ने कोरोना काल के पीड़ितो के लिए एक गीत गाया है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम सुन्दर बरवड़ अजमेर जिले के किशनगढ़ कसबे के निवासी है l श्याम किशनगढ़ के प्रतिशिष्ठ बरवड़ परिवार से नाता रखते है परन्तु सरकारी नौकरी व मरीज़/आमजन सेवा के चलते वह अजमेर में रहते है l
श्याम बरवड़ अजमेर शहर के पंचशील स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत है तथा इस कोरोना काल में वह कोरोना वॉरियर लैब टेक्नीशियन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है l
Comments
Post a Comment