कोरोना संक्रमण के विरुद्ध साथ मिलकर लड़ेंगे भारत व इजरायल
कोरोनावायरस के पुरी दुनिया में फैले संक्रमण के बीच कई देश आगे बढ़कर एक दूसरे की मदद भी कर रहे हैंl भारत में भी कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैंl इसी बीच भारत और इजराइल ने इस महामारी से निजात पाने के लिए हाथ मिलाया हैl दोनों देश कोविड-19 रेपिड टेस्टिंग के लिए साथ में मिलकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट करेंगेl
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे जुड़े अधिकारियों का कहना है कि प्रक्रिया शुरू हो गई है और उन्हें उम्मीद है कि वे एक ऐसा टेस्ट करने में सक्षम होंगे जो लोगों को सुरक्षित रूप से फिर से सामान्य जीवन जीने की राह देगाl
भारत सरकार और इजरायल सरकार के बीच इस समझौते की घोषणा करते हुए भारत में स्थित इजराइल दूतावास ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा, ज्वाइंट रिसर्च एंड डिवलपमेंट के मुद्दे पर दो देशों के बीच चर्चा हुईl यह भारत और इजराइल के बीच व्यापक वैज्ञानिक सहयोग के लिए इजरायली प्रधानमंत्री और भारतीय प्रधानमंत्री के विजन का हिस्सा हैl
https://twitter.com/IsraelinIndia/status/1264821723108487170
Comments
Post a Comment