कोरोना संक्रमण के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा


इजरायल के रक्षा मंत्री नैफताली बेनेट ने दावा किया है कि इजरायल इंस्‍टीट्यूट फॉर बॉयलॉजिकल रिसर्च (आईआईबीआर) ने कोरोना वायरस (कोविड 19) रोग-प्रतिरोधक (एंटीबॉयटिक) विकसित कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।



उन्होंने कहा कि रक्षा अनुसंधान शोधकर्ताओं ने विकास के चरण को पूरा कर लिया है और दवा के पेटेंट के कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस एंटीबॉयटिक को फार्मा कंपनियों के पास भेजा जा रहा है, ताकि दवा का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जा सके।


Comments