कोरोना संकट के दौरान सानिया, अलीशा व ईशान की अनूठी पहल  

अजमेर, राजस्थान 


कोरोना संकट के दौरान सानिया, अलीशा व ईशान की अनूठी पहल  



           एक तरफ जहाँ पूरा विश्व कोरोना महामारी संकट के दौर से गुज़र रहा है ऐसे में कई भामाशाह सरकार का सहयोग भी कर रहे है l इसी बीच अजमेर शहर के पुलिस लाइन निवासी 3 छोटे बच्चो ने कुछ ऐसा करा जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया l



प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे बच्ची/बच्चे सानिया, अलीशा व ईशान ने पुरे साल भर अपने गुल्लक में कुछ रुपये इक्कठे किये थे जिससे ईद आने पर वह उससे कुछ खरीदारी करते व नए कपडे खरीदते परन्तु इस कोरोना महामारी के चलते उक्त तीनो बच्चो ने साल भर जमा की गयी राशि को आज पुलिस कप्तान कु. राष्ट्रदिप को कोरोना वॉरियर (पुलिसकर्मी) के लिए भेट किया l


अधिक जानकारी देते हुए तीनो बच्चो ने स्वम बताया की वह पिछले कई वर्षो के प्रति वर्ष ईद से 1 वर्ष पहले अपने गुल्लक में रूपये इक्कठे करते है जिससे ईद पर वह खरीदारी कर सके l इस वर्ष भी बच्चो ने ऐसा ही करा परन्तु वर्तमान कोरोना महामारी के चलते आज बच्चो ने गुल्लक की पूरी राशि जिला पुलिस कप्तान को कोरोना वॉरियर (पुलिसकर्मी) के लिए भेट की l


सबसे विशेष बात यह है की उक्त तीनो बच्चो में से 8 वर्षीय बेटी अलीशा रमजान के दिनों में रोज़े रख कर कोरोना महामारी से पूरी दुनिया के निजात के लिए अल्लाह से दुआ मांग रही है l    


बच्चो ने बताया की उनको ऐसा करने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता मासूम अली से मिली l          



Comments