केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं


वित्त मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस संदर्भ में आयी खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया में मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है कि केंद्र सरकार के किसी भी श्रेणी के कर्मचारियों के मौजूदा वेतन में किसी भी प्रकार की कटौती का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।


मंत्रालय ने लिखा है, कि मीडिया के एक हिस्से में आयी इस प्रकार की रिपोर्ट गलत और आधारहीन है।



दरअसल हाल ही में मीडिया में एक खबर आई थी जिसके मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती करने जा रही है। सरकार के मुताबिक ये खबर गलत है और कृपया ऐसी किसी भी वेतन में कटौती की खबर पर भरोसा न करें।


https://twitter.com/FinMinIndia/status/1259777326361063430


 


Comments