केंद्र की गाईडलाईन के अनुसार दिल्ली में भी मिलेगी छूट


दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार की गाइड लाइंस का पालन करते हुए दिल्ली में कुछ गतिविधियों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी हैl मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने पूरे दिल्ली को रेड जोन घोषित किया हैl केद्र सरकार की गाइड लाइंस का अध्ययन करने के बाद दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि मार्केट, माॅल और मार्केट काम्प्लेक्स बंद रहेंगेl जबकि स्टैंड अलोन शॉप, नेवरहूड शॉप और रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स मे जो दुकानें हैं, वह खुलेंगीl


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा लाॅक डाउन से पूरी अर्थव्यवस्था बिगड़ गई हैl लिहाजा, अब दिल्ली को खोलने का वक्त आ गया हैl 



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि कोरोना को रोकने के लिए लाॅक डाउन को लागू करना बहुत जरूरी थाl केंद्र सरकार ने 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया, जो सही थाl उस दौरान यदि हम लाॅक डाउन नहीं लागू करते तो आज देश के अंदर भयावह स्थिति हो सकती थीl क्योंकि उस समय देश कोरोना से लड़ने के लिए तैयार नहीं थाl उस समय हमारे पास पीपीई किट्स नहीं थे, हमारे पास टेस्टिंग किट्स नहीं थे, अस्प्ताल तैयार नहीं थे, लोग तैयार नहीं थे और सोशल डिस्टेंसिंग का आइडिया नहीं थाl अब डेढ़ महीने के बाद हमें लग रहा कि दिल्ली आज लाॅकडाउन खोलने के लिए तैयार हैl


केंद सरकार ने पूरी दिल्ली को रेड जोन में रखा हैl अभी तक केंद्र सरकार से जितनी भी गाइड लाइंस आई, सभी अच्छी गाइड लाइंस आईं और हमने सबका पालन कियाl


Comments