जो 70 सालों में नहीं हो पाया, वो मोदी सरकार के 6 वर्षों में हुआ - भूपेंद्र यादव


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा जो 70 सालों में नहीं हुआ, वह पिछले 6 वर्षों में नरेंद्र मोदी कार्यकाल में किया गया हैl उज्जवला योजना, मनरेगा में बजट बढ़ाना, जनधन योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से गरीबों को मदद पहुंचाई गई हैl जो कि कांग्रेस के 70 सालों के कार्यकाल के दौरान नहीं हुआ थाl दरअसल भाजपा अध्यक्ष महासचिव भूपेंद्र यादव मोदी सरकार 2.0 के 1 वर्ष पूरा होने पर पार्टी द्वारा किए जा रहे आयोजन की जानकारी दे रहे थेl



भूपेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने वाला हैl इस अवसर पर जहां भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष फेसबुक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, वहीं वर्चुअल संवाद के माध्यम से देशभर के हर जिले में कम से कम एक वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगीl वर्चुवल रैलियों की तिथि एक-दो दिन में घोषित होगीl भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा लिखे पत्र को पार्टी के कार्यकर्ता करीब 10 करोड़ घरों तक पहुंचाएंगेl


 


Comments