जिला कलक्टर ने दिए कृषि विभाग को निर्देश, टिड्डी दल का करें प्रभावी नियंत्रण
अजमेर, राजस्थान
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने कृषि विभाग को निर्देश दिए है कि टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। अब तक अजमेर जिले में 1936 हैक्टेयर क्षेत्रफल में टिड्डी दल को सफलतापूर्वक निस्तारित कर दिया गया है। कृषि विभाग 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहे। मुख्यमंत्री ने भी अजमेर में किए गए प्रयासों को प्रशंसनीय बताया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा टिड्डी दल नियंत्रण को लेकर की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देशाें की पालना में जिला कलक्टर ने कृषि विभाग को निर्देशित किया। अजमेर के प्रयासों को मुख्यमंत्री ने भी सराहा है। शर्मा ने बताया कि जिले की ब्यावर तहसील में 10 मई को, पुष्कर एवं पींसागन तहसील में 11 मई को, किशनगढ व पुष्कर तहसील में 14 मई को, नसीराबाद व मसूदा तहसील में 15 मई को तथा अंराई तहसील में 21 मई को टिड्डी दल का प्रकोप काफी बडी तादाद में हुआ। इनका फैलाव क्षेत्रफल 10 से 15 किमी. था। टिड्डी दल का ठहराव जामुन, देशी बबूल व अरडू के वृक्षो पर रहा हैं। क्षेत्र के चारा, सब्जी, फसलों, फलो एवं फूलो के बगीचो में नुकसान संभावित हैं। नुकसान का आकलन जारी हैं।
उन्होंने बताया कि कृषि विस्तार कार्यकर्ताओ के निगरानी एवं सर्वे दल गठन कर टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया गया। प्रभावित क्षेत्रों के 1936 हैक्टयर क्षेत्रफल में 547 लीटर क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत ई.सी., लेम्डासायहेलोथ्रिन 5 प्रतिशत ई.सी. 478 लीटर कीटनाशी का छिडकाव 97 टे्रक्टर माउंटेड पावर स्प्रेयर, 25 फायर ब्रिग्रेड व टिड्डी चेतावनी संगठन के 39 वाहनो एवं विशेषज्ञो के माध्यम से किया गया।
उन्होंने बताया कि प्राप्त नवीनतम सूचना के अनुसार आगामी एक दो दिवस में सीमावर्ती नागौर जिले से नये टिड्डी दलो के जिले में प्रवेश करने की संभावना हैं। इन पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment