जानिये क्यों मनाया जाता है मदर्स डे
सम्पूर्ण जगत मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलीब्रेट करता है l यह तो सभी जानते हैं कि यह दिन खासतौर से सभी माताओं को समर्पित है।
इस दिन मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर उनके अथाह प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद दिया जाता है।
जितना खास है यह दिन, उतनी ही रोचक है इस दिन को मनाने की शुरुआत भी।
मदर्स डे ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जॉर्विस ने सभी माताओं और उनके मातृत्व को सम्मान देने के लिए आरंभ किया गया था। इसे दुनिया के हर कोने में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता हैं।
1912 में एना जॉर्विस ने सेकंड संडे इन मई फॉर 'मदर्स डे' को ट्रेडमार्क बनाया और मदर डे इंटरनेशनल एसोसिएशन का गठन किया।
भारत में इसे कस्तुरबा गांधी के सम्मान में मनाए जाने की परंपरा है।
Comments
Post a Comment