इजरायल दूतावास ने की अजमेर जिला कलक्टर शर्मा की प्रशंसा
अजमेर, राजस्थान
जिला कलक्टर की ओर से टीम को कहा धन्यवाद
कोरोना महामारी के दौरान इजरायली नागरिकों को सकुशल देश भेजने में अजमेर जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के प्रयासों को इजरायल दूतावास ने सराहा है। इजरायल दूतावास ने इस प्रयासों के लिए जिला कलक्टर एवं अजमेर प्रशासन की टीम को धन्यवाद कहा है।
नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के मिनिस्टर काउंसलर-काउसंल याकोब कोवी रोश ने जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा को यह प्रशंसा पत्र भेजा है। इस प्रशंसा पत्र में अजमेर में पुष्कर में लॉकडाउन के दौरान रह रहे इजरायली नागरिकों की घर वापसी के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की गई है। रोश ने पत्र में बताया कि जिला कलक्टर शर्मा एवं अजमेर जिला प्रशासन की टीम द्वारा पैनडेमिक हालातों में इजरायली नागरिकों का सहयोग प्रशंसनीय है। दूतावास ने अजमेर जिला प्रशासन की टीम द्वारा मदद पर कहा कि इससे दोनों देशों के संबंध और मैत्री और मजबूत होगी। गौरतबल है कि पुष्कर एक अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यटन नगरी होने से यहां बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक आते हैं। इनमें इजरायल के पर्यटक भी काफी संख्या में हैं।
Comments
Post a Comment