गर्मी के मौसम में उपभोक्ता को मिले निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में दिए निर्देश

अजमेर, राजस्थान 



अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर डिस्कॉम के अधिकारी सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर लें। डिस्कॉम इस साल 13 प्रतिशत छीजत का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसके साथ ही राजस्व कलेक्शन को भी  बढ़ाकर 102 प्रतिशत  करना है। इस छीजत में बढ़ा हिस्सा नागौर जिले का है, यहां छीजत को 32 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत पर लाना है।


     अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक  वी.एस. भाटी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नागौर सर्किल के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति हमारा प्रथम कर्तव्य हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिजली बिल की राशि डिस्कॉम को नियमित मिलती रहे ताकि हमारा काम भी चले। आमजन से यह अपील की जाए कि वे ऑनलाईन बिल जमा कराएं ताकि उन्हें कार्यालय तक नहीं आना पड़े। दूरदराज के इलाकों में बिल कलेक्शन के लिए डिस्कॉम द्वारा कैश कलेक्शन गाडियां भी चलाई जाएंगी। इस वित्तीय वर्ष में निगम ने अपनी छीजत को घटाकर 13 प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया है। अधिकारी लॉकडाउन के समाप्त होते ही इस लक्ष्य को प्राप्त करने में  जुट जाएं।



      प्रबंध निदेशक  भाटी ने नागौर सर्किल के अधिकारियों से कहा कि पिछले एक साल में हमने नागौर जिले में शानदार काम किया है। हम नागौर की छीजत 38 प्रतिशत से घटाकर 32 प्रतिशत तक ले आए है। इसे नये वित्तीय वर्ष में 25 प्रतिशत करना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को जी-जान से जुटना होगा। राजस्व लक्ष्यों को भी 102 प्रतिशत रखा गया है।  लॉकडाउन पीरियड में  डिस्कॉम ने बेहद शानदार काम किया है। हम अपना यह जोश लगातार बनाए रखें।


     उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार किसी भी उपभोक्ता कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है लेकिन उन्हें यह समझाना भी आवश्यक है जो उपभोक्ता बिजली का बिल भरने में सक्षम हैं वे अपना बिल ऑनलाईन जमा करा दें ताकि उन्हें बिल काउंटर पर नहीं आना पड़े। डिस्कॉम ने 31 मई तक बिल जमा कराने वाले कृषि एवं 150 यूनिट प्रति माह उपभोग वाले उपभोक्ताओं को आगामी बिल में 5 प्रतिशत की छूट दी है। उपभोक्ता इसका लाभ उठांए। इसी तरह अन्य उपभोक्ता भी समय पर बिल चुकाएं ताकि निगम की राजस्व आपूर्ति भी चलती रहें और कामकाज में किसी तरह की परेशानी नहीं आए।


     वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी  बी.एम. पालीवाल, निदेशक वित्त  एस.एम. माथुर, संभागीय मुख्य अभियंता  एन.एस. निर्वाण, टी.ए.टू. एमडी  राजीव वर्मा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


 


Comments