एसएमएस अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के निलंबन को कुछ ही घंटो में सरकार ने लिया वापस, एलटी यूनियन ने बताया संगठन की जीत
अजमेर, राजस्थान
Updated
कल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जो डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, उसी सम्बन्ध में आज प्रदेश भर के लैब टेक्नीशियन ने कार्य बहिष्कार किया l जिसके परिणामस्वरुप सरकार ने लैब टेक्नीशियन संघ को वार्ता के लिए बुलाया व संगठन की मांग को मानते हुए निलंबित लैब टेक्नीशियन को 24 घंटे के भीतर ही बहाल कर दिया l
अधिक जानकारी देते हुए अजमेर लैब टेक्नीशियन संघ के जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया की कल एसएमएस अस्पताल जयपुर की वायरोलौजी लैब में कार्यरत लैब टेक्नीशियन साथी के साथ जो मारपीट व अभद्रता हुई तथा पीड़ित लैब टेक्नीशियन जब प्रशासन के पास न्याय मांगने गया तो 3 घंटे इंतजार कराने के बाद सीधे एक तरफ़ा कार्यवाही करते हुए पीड़ित लैब तकनीशियन को ही निलंबित कर दिया l
राठौड़ ने बताया की आज इसी सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त लैब तकनीशियन ने प्रदेश संघ के आव्हान पर अपने अपने कार्य स्थल पर न चाहते हुए भी मज़बूरी वश कार्य बहिष्कार किया जिसके लिए राठौड़ ने आजमन/मरीज़ से माफ़ी मांगी l
राठौड़ ने बताया की इस मामले में प्रदेश के मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के कुशल नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सफल वार्ता हुई व निलंबित लैब तकनीशियन रमेश कुमावत को 24 घंटे के भीतर ही बहाल कर दिया गया तथा दोनों पक्षों को अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए l साथ ही उक्त प्रकरण की जाँच के लिए एक आईएएस अधिकारी के निर्देशन में कमेटी का गठन किया गया l
राठौड़ ने इसे संगठन की जीत बताया की 24 घंटे के भीतर ही निलंबित लैब तकनीशियन को बहाल कर दिया तथा इसी के साथ राठौड़ ने कहा की कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश का लैब टेक्नीशियन 24 घंटे सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर कार्य कर रहा है व कार्य बहिष्कार के कारण जिन मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ा उसके लिए राठौड़ ने मरीजों/आमजन से क्षमा मांगी l
राठौड़ ने बताया की उक्त कार्य बहिष्कार में अजमेर मेडिकल कॉलेज यूनियन व उनके प्रतिनिधि प्रांतीय सचिव उमेदमल टेलर का उनको भरपूर सहयोग मिला l
उक्त लैब तकनीशियन रमेश कुमावत के निलंबन को बहाल किये जाने के फलस्वरूप संघ द्वारा कार्य बहिष्कार को भी समाप्त कर दिया गया l
Comments
Post a Comment