डिस्कॉम के अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा
अजमेर, राजस्थान
निर्वाण, सिसोदिया और जगेटिया बने चीफ इंजीनियर
निचले लेवल पर भी 258 कार्मिकों के प्रमोशन
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने निचले स्तर पर अपने कार्मिकों को पदोन्नति देने के बाद आज टॉप लेवल अफसरों को भी प्रमोशन का तोहफा दिया है। डिस्कॉम द्वारा आज जयपुर में हुई डीपीसी के बाद चीफ इंजीनियर, एडिशनल चीफ इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता स्तर पर पदोन्नति दी गई है। इसी तरह अजमेर में कुछ अन्य संवर्गों में 258 कार्मिकों को पदोन्नति आदेश जारी किए गए।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि आज जयपुर में चेयरमेन अजिताभ शर्मा की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में सीनियर लेवल के अधिकारियों को पदोन्नति दी गई। डिस्कॉम प्रशासन ने एन.एस. निर्वाण, के.एस. सिसोदिया तथा ए.के. जगेटिया को चीफ इंजीनियर पद पर पदोन्नति दी। जगेटिया को कार्यव्यवस्था के तहत चीफ इंजीनियर बनाया गया है। वे निर्वाण के सेवानिवृत होने के बाद काम संभालेंगे।
उन्होंने बताया कि एन.एल. साल्वी, जी.के. पारीक, एम.एल. मीना तथा आर.सी. शर्मा को अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता बनाया गया है। इसी प्रकार आर.आर. खटीक, गोपाल चतुर्वेदी, आर. एस. शेखावत, वी.के. अग्रवाल, राजीव वर्मा, एस.आर. वर्मा, पी.के. जैन, एन.के. भटनागर, बी.एस. शर्मा तथा के.आर. मीना को अधीक्षण अभियंता पद पर पदोन्नित दी गई है।
विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में सदस्य सचिव के रूप में डिस्कॉम के सचिव प्रशासन एन.एल. राठी, निदेशक एम.बी. पालीवाल, एस.एम. माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इसके साथ ही अजमेर में भी डीपीसी आयोजित कर 258 कार्मिकों को पदोन्नति दी गई है। इनमें स्किल ए श्रेणी के 69 तथा बी श्रेणी के 189 कार्मिक शामिल है। ये कार्मिक अजमेर शहर, अजमेर जिला, डूंगरपुर, प्रतापगढ, झुंझुनू तथा नागौर में कार्यरत है।
Comments
Post a Comment