दिल्ली सरकार ने बढ़ाए शराब के दाम


दिल्ली सरकार ने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस लगा दी है।


आज से दिल्ली में सभी तरह की शराब बढ़ी दरों पर ही मिलेगी।


सरकार के फैसले के अनुसार दिल्ली की चारों नगर निगमों के शराब विक्रेता नई दरों पर बिक्री करेंगे।


दिल्ली सरकार ने स्पेशल कोरोना फीस लगाकर अपने राजस्व में कुछ बढ़ोतरी का प्रयास किया है।



कोरोना वायरस और इसके बाद लॉकडाउन के कारण राज्य के राजस्व पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इसी को देखते हुए सरकार ने कोरोना फीस लगाने की घोषणा की है।


 


Comments