दिल्‍ली में पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा


लॉकडाउन 3.0 शुरू होते ही देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया है। सोमवार को चेन्नई में पेट्रोल में 3 रुपए 26 पैसे तो डीजल में 2 रुपये 51 पैसे की बढ़त दर्ज की गई थी और अब मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल के भाव में 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल की कीमत में 7.10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इस उछाल से अब डीजल दिल्ली में 69.39 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।



दिल्ली सरकार द्वारा वैट में इजाफा करने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह तेजी देखने को मिली है। दिल्ली में पेट्रोल पर वैट (VAT) को 27 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसद कर दिया गया है। जबकि डीजल पर वैट को करीब दोगुना कर दिया गया है। यह पहले 16.75 फीसद था, जिसे अब 30 फीसद कर दिया गया है। लॉकडाउन के कारण दिल्ली सरकार को राजस्व में भारी नुकसान हुआ है। इसलिए सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाकर अपने राजस्व में वृद्धि करना चाहती है।


https://twitter.com/ANI/status/1257530354631503873


 


Comments