देशभर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन


देश भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने सभी सरकारी विभागों को सूचना भेजकर अगले 2 सप्ताह (14 दिनों ) के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया है।


उक्त आदेशानुसार अब 31 मई तक देश भर में लॉकडाउन जारी रहेगा।



हालांकि, इस दौरान नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि सभी तरह की सेवा व सुविधाओं पर राज्य सरकारें अपनी तरफ से छूट आदि को लेकर निर्देश जारी कर सकेंगी। केंद्र सरकार की ओर से गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी की है।


लॉकडाउन के चौथे चरण में भी देश में सभी मॉल, स्कूल, कॉलेज और जिम बंद रहेंगेl साथ ही 31 मई तक मेट्रो और हवाई सेवा का भी परिचालन शुरू नहीं होगाl


आइए जानते हैं लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगाl


यह खुलेगा
ऑनलाइन लर्निंग चलती रहेगीl
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन कोई दर्शक नहीं होगाl
स्टेडियम प्रेक्टिस के लिए खोले जाएंगेl
सरकारी दफ्तर खुलेंगेl
सरकारी कैंटीन चलती रहेगीl
कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जोन में एक राज्य से दूसरे राज्यों में आपसी सहमति से बसें जा पाएंगीl


यह बंद 
हवाई उड़ानें बंद रहेंगीl
मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगीl
स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगेl
होटल-रेस्तरां बंद रहेंगेl
सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम पहले की तरह बंद रहेंगेl
धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगीl


 


https://twitter.com/ANI/status/1262012411801821184


Comments