देश में घरेलू विमान सेवा 25 मई से होगी शुरू
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देश में लॉकडाउन का ऐलान किया थाl इसके साथ देश में हर तरह की यातायात बंद हो गई थीl चाहे प्लेन हो, ट्रेन हो या सड़क यातायात, सबकुछ बंद थाl लेकिन अब लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने यायातात में छूट देने का एलान किया हैl
इसी कड़ी में नागरिक उड्डान मंत्रालय की तरफ से भी एक बड़ा एलान हुआl
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगाl
पुरी ने ट्वीट किया, घरेलू उड़ाने 25 मई से क्रमिक तरीके से फिर शुरू की जाएंगीl सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से उड़ान भरने के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा हैl पुरी ने मंगलवार को कहा था कि यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने पर केंद्र सरकार अकेले फैसला नहीं कर सकतीl राज्य सरकारों को भी इस पर सहयोग करना होगाl
https://twitter.com/HardeepSPuri/status/1263068920690302977
Comments
Post a Comment