देश के विभिन्न राज्यों से नौजवानों ने गीत गाकर दिया कोरोना को हराने का सन्देश

Avnish Wilson



 




देश के विभिन्न राज्यों से नौजवानों ने गीत गाकर दिया कोरोना को हराने का सन्देश


यह वक़्त न ठहरा है, यह वक़्त न ठहरेगा, यूँ ही गुज़र जाएगा, घबराना कैसा


एक तरफ जहाँ पूरा विश्व कोरोना महामारी संकट से जूझ रहा है वहीँ दूसरी ओर देश के विभिन्न राज्यों से नौजवानों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में “यह वक़्त न ठहरा है, यह वक़्त न ठहरेगा, यूँ ही गुज़र जाएगा, घबराना कैसा” गीत गाकर कोरोना को हराने का सन्देश दिया है l    


प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत देश के विभिन्न राज्यों (हिस्सों) से कुछ नौजवानों ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आमजन व कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफज़ाई करते हुए एक गीत गाया है जिसके बोल यह वक़्त न ठहरा है, यह वक़्त न ठहरेगा, यूँ ही गुज़र जाएगा, घबराना कैसाहै l


गीत में म्यूजिक दीपक फ्रांसिस की ओर से, टेक्निकल सपोर्ट रवि, मेहरनोश की ओर से व विडियो अरेंजमेंट एलन माइकल की ओर से दिया गया है l



गीत में आप सुप्रिया (पंजाब), दीपक (राजस्थान), संदीप (एमपी), अमित (वेस्ट बंगाल), एलन (राजस्थान), विनोद (दिल्ली), सनी (यूपी), क्रिस (दिल्ली), अंशुल (यूपी), एनोश (यूपी) को देख सकते है l


उक्त सभी नौजवानों ने बताया की इस विश्व महामारी के दौर में वह सभी प्रतिदिन प्रभु यीशु से भारत देश व पुरे विश्व में कोरोना से छुटकारे के लिए प्रार्थना कर रहे है l  


Comments