देर रात राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला
जयपुर, राजस्थान
राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन में रियायत देते हुए कई प्रकार की दुकानों और व्यापार को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। रेस्टोरेंट, भोजनालय समेत कई चीजों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।
रेस्तरां, भोजनालय, मिठाई की दुकानें खुलेगीं, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी और वहां से ले जाने की अनुमति होगी। हाईवे पर सभी ढाबे खोले जा सकेंगे।
इसके अलावा हार्डवेयर, भवन निर्माण सामग्री, एसी, कूलर, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत की दुकानें और ऑटोमोबाइल बिक्री की दुकानें खुल सकती हैं।
हालांकि आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानदारों को सुरक्षा संबंधी जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा, मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उस ग्राहक को सामान नहीं देना, जिसने मास्क न पहना हो। साथ ही लगातार सैनेटाइज भी करते रहना होगा।
Comments
Post a Comment