चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी ईद उल फितर की मुबारकबाद
जयपुर, राजस्थान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईद का त्योहार रोजेदारों के लिए खुशियों और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है। उन्होंने कहा कि आज कोरोना जैसी महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने सभी से आपसी भेदभाव मिटाकर पूरे जोश के साथ त्योहार मनाने का संदेश भी दिया।
साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज से कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम भाई आज के दौर की नजाकत को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखकर घर पर ही नमाज अदा करें।
Comments
Post a Comment