छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को पड़ा दिल का दौरा
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी को आज यानी शनिवार को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें गंभीर हालत में यहां भर्ती कराया गया। चिकित्सको ने कहा कि उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है। वह 48 घंटे तक निगरानी में रहेंगे।
जोगी के बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी बिलासपुर में थे और वह रायपुर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि नाश्ता करने के बाद उनके पिता को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अमित जोगी ने कहा कि डॉक्टरों ने हृदयाघात होने की बात कही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है।
Comments
Post a Comment