भयंकर तबाही मचा सकता है ‘अम्फान’
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का खतरा मंडरा रहा हैl भुवनेश्वर मौसम विभाग का कहना है की, 20 मई की दोपहर से शाम के बीच अम्फान चक्रवात के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के हाथी द्वीप के बीच में उतरने की आशंका हैl वहां चक्रवात भयानक रूप ले लेगाl चक्रवात के कारण ओडिशा में भारी बारिश होगी और तेज आंधी चलेगीl
यह चक्रवात शनिवार की सुबह पश्चिम बंगाल में दीघा के दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में 1,220 किलोमीटर की दूरी पर थाl मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान के प्रभाव से 19 मई से राज्य के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना हैl
Comments
Post a Comment