अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मचाई भारी तबाही
अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। अम्फान तूफान की वजह से जहां करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है वहीं कई लोगों की जान भी चली गई है।
अम्फान से कोलकाता में कई जगहें डूब गईं। इससे यहां का एयरपोर्ट भी अछूता नहीं रहा। तेज हवाओं से एयरपोर्ट का कुछ हिस्सा प्रभावित हुआ है। रनवे का नजारा किसी विशाल नदी जैसा नजर आ रहा है। हैंगर्स एरिया में भी पानी भरा नजर आया। यहां कई विमान पार्किंग एरिया में खड़े हैं और वहीं पास में बारिश व तूफान के कारण खूब पानी जमा हुआ है।
पानी यहां कंधों तक भरा हुआ है। साथ ही रनवे पर निगरानी व मेंटेनेंस के लिए बनाए गए कई केबिनों के भी परखच्चे उड़ गए हैं। साथ ही ये भी जलमग्न हो चुके हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1263336598755610624
Comments
Post a Comment