अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग, दिए विभिन्न दिशा निर्देश
अजमेर, राजस्थान
55 लाख उपभोक्ता हमारा परिवार, दें सभी को निर्बाध आपूर्ति
अजमेर विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में दिए निर्देश
लोगों से ऑनलाईन बिल जमा कराने की अपील करें अधिकारी
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने कहा कि डिस्कॉम के 55 लाख उपभोक्ता हमारा परिवार हैं। इन सभी तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति हमारा प्रथम कर्तव्य हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिजली बिल की राशि डिस्कॉम को नियमित मिलती रहे ताकि हमारा काम भी चले। आमजन से यह अपील की जाए कि वे ऑनलाईन बिल जमा कराएं ताकि उन्हें कार्यालय तक नहीं आना पड़े। आदिवासी एवं दूरदराज के इलाकों में बिल कलेक्शन के लिए डिस्कॉम द्वारा कैश कलेक्शन गाडियां भी चलाई जाएंगी। इस वित्तीय वर्ष में निगम ने अपनी छीजत को घटाकर 13 प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया है। अधिकारी लॉकडाउन के समाप्त होते ही इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाएं।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिस्कॉम के अधिकारियों से चर्चा की। भाटी ने डिस्कॉम के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना संकट का यह काल हम सबके लिए भी बड़ी चुनौती है। गर्मी के समय बिजली की मांग बढेगी, आंधी और बेमौसम बारिश जैसी चुनौतियां सामने हैं, कोरोना के कारण हमें अस्पतालों, क्वारेंटाइन सेन्टर, शेल्टर होम, लैब और महत्वपूर्ण जगहों पर निर्बाध आपूर्ति देनी है। किसानों को भी उनके हक की पूरी बिजली उपलब्ध करानी है। दूसरी तरफ निगम का राजस्व लगातार कम होता जा रहा है। मांग और आपूर्ति का संतुलन समय की सबसे बड़ी जरूरत है। लॉकडाउन पीरियड में अजमेर डिस्कॉम ने बेहद शानदार काम किया है। हम अपना यह जोश लगातार बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार किसी भी उपभोक्ता कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है लेकिन उन्हें यह समझाना भी आवश्यक है जो उपभोक्ता बिजली का बिल भरने में सक्षम हैं वे अपना बिल ऑनलाईन जमा करा दें ताकि उन्हें बिल काउंटर पर नहीं आना पड़े। डिस्कॉम ने 31 मई तक बिल जमा कराने वाले कृषि एवं 150 यूनिट प्रति माह उपभोग वाले उपभोक्ताओं को आगामी बिल में 5 प्रतिशत की छूट दी है। उपभोक्ता इसका लाभ उठांए। इसी तरह अन्य उपभोक्ता भी समय पर बिल चुकाएं ताकि निगम की राजस्व आपूर्ति भी चलती रहें और कामकाज में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। आदिवासी एवं दूर दराज के इलाकों में जहा उपभोक्ता ऑनलाईन बिल जमा कराने में सक्षम नहीं है। वहां कैश कलेक्शन गाडियां चलाई जाएंगी।
भाटी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि कोरोना से सुरक्षा सबसे अहम हैं। निगम द्वारा इससे बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहें है। खराब ट्रांसफार्मरों को तय समय सीमा में बदला जा रहा है। इसी तरह राजस्व रिकवरी, मीटर रीडिंग, बिलों को उपभोक्ता को भेजना, 33 केवी वीसीबी इंस्टॉलेशन और इसके फायदे, गा्रउंड बैलेंस, विद्युत आपूर्ति, समस्याओं का निराकरण, सर्विस कनेक्शन, लॉड बैलेंसिग, छीजत कम करना सहित अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी बी.एम. पालीवाल, निदेशक वित्त एस.एम. माथुर, संभागीय मुख्य अभियंता एन.एस. निर्वाण, सभी मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
डिस्कॉम को भेजो एसएमएस, जानो अपना बिल
अजमेर एक मई । उपभोक्ताओं को उनके बिल की राशि की जानकारी देने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने एसएमएस और ईमेल की सुविधा दी है। उपभोक्ता निगम द्वारा जारी मोबाइल पर एसएमएस या ईमेल आईडी पर मेल करके अपने बिल की राशि, अंतिम तिथि व अन्य जानकारी ले सकते हैं।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के उपभोक्ता जिनको अपना विद्युत बिल प्राप्त नही हुआ है, उनके लिए निगम द्वारा जिलेवार मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई डी जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि ऎसे उपभोक्ताओं को उपरोक्त मोबाईल नम्बर, ई-मेल पर अपने विद्युत बिल में अंकित के. नम्बर लिखकर एस.एम.एस., ई-मेल करना होगा। एस.एम.एस., ई-मेल करने पर उपभोक्ता को व्हाट्सएप्प नम्बर, ई-मेल पर विद्युत बिल एवं बिल जमा करने का लिंक प्राप्त हो जाएंगे। यदि उपभोक्ता का व्हाट्सएप्प नम्बर, ई-मेल नही है तो उसे एस.एम.एस. करने पर बिल की राशि व भुगतान देय तिथि की जानकारी, बिल डाउनलोड करने का लिंक व बिल जमा करने का लिंक एस.एम.एस. द्वारा प्राप्त हो जाएंगे। उपभोक्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम की वेबसाइट पर दिए हुए लिंक पर जाकर भी अपने विद्युत बिल की जानकारी के. नम्बर डालकर प्राप्त कर सकता है एवं अपना विद्युत बिल जमा कर सकता है।
यह रहेंगे मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी
प्रत्येक जिले के लिए ई-मेल आईडी व मोबाईल नम्बर इस प्रकार रहेंगे। अजमेर जिले के लिए ईमेल आईडी jenitadc.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 9413399214, भीलवाडा जिले के लिए ईमेल आईडी jenitbhl.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 8107673718, नागौर जिले के लिए ईमेल आईडी jenitngr.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 9413301378, झुन्झुनु जिले के लिए ईमेल आईडी aenitjjn.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 9414005617, सीकर जिले के लिए ईमेल आईडी jenit1skr.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 8441073247, बांसवाडा जिले के लिए ईमेल आईडी aenitbsw.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 9414005683, चित्तौडगढ़ जिले के लिए ईमेल आईडी jenitchr.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 9664385365, डूंगरपुर जिले के लिए ईमेल आईडी jenitdpr.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 9414008799, प्रतापगढ जिले के लिए ईमेल आईडी jenitpgh.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 9414065736, राजसमन्द जिले के लिए ईमेल आईडी jenitrsmd.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 9414002612, उदयपुर जिले के लिए ईमेल आईडी aenitudr.avvnl@rajasthan.gov.in मोबाईल नम्बर 9414005642 है।
Comments
Post a Comment