अजमेर : फेस मास्क लगाना होगा अनिवार्य, नही लगाने पर भरा जाएगा जुर्माना

अजमेर, राजस्थान 



राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य करने तथा नही लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। सोशल डिस्टेसिंग की पालना नही करने पर भी जुर्माना वसूल किया जाएगा ।


     जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नही लगाना अपराध की श्रेणी में आता है। फेस मास्क नही लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। सार्वजनिक अथवा कार्यस्थल पर नाक और मुंह समुचित रूप से ढकने वाले फेस मास्क या फेस कवर नही पहनने पर 200 रूपयेफेसमास्क या फेसकवर नही पहने व्यक्ति को सामान बेचने पर दुकानदार पर 500 रूपये सार्वनिक स्थान पर थूकने पर 200 रूपयेसार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 500 रूपयेपान गुटका या तम्बाकू बेचने पर 1000 रूपयेसार्वजनिक स्थान पर फीट की सामाजिक दूरी नही रखने पर 100 रूपये का जुर्माना वसूला जाएगा।



     उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट को लिखित में पूर्व सूचना दिए बिना विवाह से संबंधित किसी समारोह या जमाव का आयोजन करने अथवा उस समारोह में सामाजिक दूरी बनाकर नही रखने पर 5000 रूपये एवं विवाह से संबंधित समारोह आयोजन में 50 से अधिक व्यक्ति होेने पर 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। 


Comments