अजमेर : भाजपा शहर व देहात ने डिस्कॉम एमडी को दिया ज्ञापन

अजमेर, राजस्थान 



आज अजमेर भारतीय जनता पार्टी शहर व देहात ने एमडी डिस्कॉम वी एस भाटी को ज्ञापन दिया है l


ज्ञापन में वी एस भाटी के ध्यान में लाया गया कि विद्युत निगम द्वारा बिजली के बिल मेसेज से भेजकर भरने को कहा जा रहा है, नही तो कनक्शेन काटने की धमकी दी जा रही हैl जो उचित नही हैl विभाग ने औसत एवरेज के नाम पर मन चाहे व गलत बिल बनाकर भेजे है जब कि अब लोक डाउन खुल गया है मीटर की रिडिंग के आधार पर बिल बनाकर भेजना चाहिए फिर विभाग को नियमो की बात करनी चाहिये।



उघमियो के साथ तो बहुत ज्यादा नाइंसाफी हो रही हैl मनचाहे औसत बिल के साथ बंद कारखानों के स्थाई शुल्क, पावर फेक्टर चार्ज व फ्यूल चार्ज जैसे अनेक चार्ज की वसूली की जा रही है जो निगम के नियमो के विपरीत हैl ऐसी स्थिति में यह कहना कि आप बिल जमा नही कराएंगे तो कनेक्शन काट देगे जनता को भड़काने जैसा हैl पहले आप नियमानुसार मीटर रिडिंग लेकर बिल दे फिर आप भरने की बात करे।


लॉक डाउन के दौरान औद्योगिक इकाइयां में किसी भी तरह का कार्य नहीं हुआ इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा स्थाई शुल्क बिल में जोड़ा जा रहा हैl



सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 31 मई तक बिल स्थगित किये थे लेकिन अभी से उपभोक्ताओं पर बिल जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है, एवरेज से बिल अधिक आया है उन्होंने कहा कि एक उपभोक्ता का 3 लाख की जगह 5 लाख का बिल आया हैl


सांसद चौधरी ने मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री से बात करी की लॉक डाउन के बिल माफ होने चाहिएl


उन्होंने कहा कि रलावता में 6 घंटे लाइट जा रही है, ट्रिपिंग से इलेक्ट्रिक उपकरणों का नुकसान हो रहा है l 



 भाजपा देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने कहा कि पावर फैक्टर का चार्ज गलत लगाया गया है एवम निगम द्वारा स्थायी शुल्क व पॉवर शुल्क भी हटाया जाए l 


एच टी कनेक्शन में बिल जमा करवाने की 27 तारीख लास्ट डेट है जिसे बढाया जाए l 


कुछ उदाहरण ऐसे भी है जहा 2 हजार का बिल आ रहा था वह 10000 का बिल आ रहा है इसीलिए बिलो को सुधार होंना आवश्यक है l 



 भाजपा संभाग प्रभारी भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा कि 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा जनता को जो आश्वासन दिए गए थे प्रशासन उसके विपरीत कार्य कर रहा है l 


अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि गरीब दुकानदार का जो एवरेज बिल दिया गया है वह सही हो, दो माह का इकठ्ठा बिल और पेनल्टी भी ले रहे है l 


बिल एक्चुअल हो वह उस बिल को किश्तों में ले और पेनल्टी चार्ज ना करे  l 



दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि फिक्स चार्ज घरेलू व सभी तरह के कनेक्शन पर हटाये जाने चाहिए, पंजाब में भी कांग्रेस की ही सरकार है वहां पर फिक्स चार्ज हटाया गया है l


पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने कहा कि कुछ गांव में पूरी रात ट्रिपिंग हो रही है जिससे बहुत नुकसान हो रहा है व विजिलेंस की टीम को घर के बाहर से ही कार्यवाही करनी चाहिए घर मे अनावश्यक नही घुसना चाहिए l 



महापोर धर्मेन्द्र गहलोत ने एक समस्या बताते हुए कहा कि दो महीने पहले एक मकान टूट गया जिसका तीन हजार का बिल आता था अभी लॉक डाउन के बाद उसका नो हजार का ऑनलाइन बिल आ गया l 


उपमहापौर संपत सांखला ने कहा कि बिजली कनेक्शन कटने के डर से सेकड़ो लोग बिल जमा कराने पावर हाउस पहुच रहे है जिससे सोशल डिस्टनसिंग की अवहेलना हो रही है इन उपभोक्ता को किश्तों में बिल जमा कराने सहूलियत प्रदान करे l 



ज्ञापन देने वालो में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर संपत सांखला, भाजपा अजमेर शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा, भाजपा अजमेर देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, प्रो. बिपी सारस्वत, भाजपा मीडिया प्रभारी अनीश मोयल आदि उपस्थित थे l 


 


Comments