अजमेर : 84 दुकानदार और बीएलओ पहुंचाएंगे कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में घर-घर आटा

अजमेर, राजस्थान 



             कोरोना वायरस के कारण कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए 84 उचित मूल्य दुकानदार एवं बीएलओ पात्र परिवारों के घर-घर आटा पहुंचाया जाएगा।



जिला रसद अधिकारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत गेहूं के स्थान पर आटा वितरण करने के लिए 84 उचित मूल्य दुकानों को अधिकृत किया जाता है। उचित मूल्य दुकानदार अपने अधिकारिता क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को डोर-टू-डोर होम डिलेवरी के माध्यम से निःशुल्क आटा वितरित किया जाएगा। आटा वितरण में सुगमता एवं पारदर्शिता के लिए 84 बीएलओ को भी साथ में तैनात किया गया है।


Comments