आरपीसीसी सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने कोरोना योद्धाओं को भेंट की प्रोटेक्टिव फेस शील्ड्स

अजमेर, राजस्थान 



राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता ने कोरोना योद्धाओं को प्रोटेक्टिव फेस शील्ड्स भेंट की है l 



रलावता ने बताया के अजमेर में समस्त कोरोना योद्धाओं के सम्पूर्ण टीम वर्क की मेहनत का नतीजा है के हम अजमेरवासी कोरोना से युद्ध मे सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे है l कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा,प्रोत्साहन ,उत्साहवर्धन एवं सहयोग के लिए प्रदेश कांग्रेस संघठन एवं प्रदेश सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है l



कुछ दिन पूर्व पुलिस प्रशासन के कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदिप को 6 हज़ार मास्क उपलब्ध करवाए थे l इसी क्रम में रलावता ने बताया के आज से उन्होंने विभिन्न विभागों के कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा हेतु प्रोटेक्टिव फेस शील्ड भेट करने का कार्यक्रम शुरू किया है l आज रलावता ने अजमेर नगर निगम योद्धाओं के लिए व्यक्तिगत कोष से 101 प्रोटेक्टिव फेस शील्ड महापौर धर्मेंद्र गहलोत, आयुक्त चिन्मयी गोपाल, उपायुक्त गजेंद्र रलावता, स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चौधरी को भेंट की l


इस अवसर पर रलावता ने अजमेर नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कोरोना काल के संकट में उनके प्रयासों पर सकारात्मक चर्चा की एवं सभी को बेहतर टीम वर्क के लिए साधुवाद दिया |
इस अवसर पर समीर शर्मा, राजनारायण आसोपा, शक्ति रलावता, अहमद हुसैन, इलियास कुरेशी, डॉ अनुराग रलावता, नमन जैन, शहबाज, राजेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे l



रलावता ने बताया के उन्होंने और ब्यावर विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच ने अजमेर कोरोना योद्धाओं के लिए सर्वप्रथम पुलिस विभाग को 6 हज़ार मास्क उपलब्ध करवाए l पीसीसी चीफ व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से जिला प्रशासन को 300 पीपीई किट उपलब्ध करवाए l चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा द्वारा प्रशासन को कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा हेतु सामग्री उपलब्ध करवाई l अजमेर लोकसभा प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने भी प्रशासन को कोरोना वारियर्स की सुरक्षा हेतु 10 हजार मास्क उपलब्ध करवाए l इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रलावता ने विभिन्न विभागों के कोरोना योद्धाओं के लिए प्रोटेक्टिव फेस शील्ड उपलब्ध कराने के कार्यक्रम का आगाज किया है l



यह फेस शील्ड्स फील्ड में काम कर रहे व ज्यादा एक्सपोज़र वाले कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा हेतु कारगार साबित होगी |


Comments