आज से नई व्यवस्था, राशनकार्ड के साथ लाना होगा आधार कार्ड

अजमेर, राजस्थान 



               विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले गेहूं के लिए उपभोक्ताओं को अब राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड भी लेकर जाना पड़ेगा। कल एक मई से यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके साथ ही प्रति राशन कार्ड एक किलो चना दाल भी दी जाएगी।



जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार की योजनाओं यथा राष्ट्रीया खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्राी गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत खाद्यान्न गेहूं का आवंटन किया जा रहा है। समस्त चयनित लाभार्थियों को सुविधाजनक निःशुल्क वितरण हो इसके लिए लाभार्थी को उचित मूल्य दुकाने से गेहूं लेने के लिए राशन कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड भी साथ लेकर जाना आवश्यक है।


Comments