15 हजार से कम वेतन वालों को सरकार देगी ईपीएफ की सुविधा


केन्द्रीय वित्तमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। इसके बाद अब अगस्त तक ईपीएफ सरकार देगी। कर्मचारियों के खाते से 12 फीसदी के जगह पर सिर्फ 10 फीसदी ईपीएफ कटेगा। पीएफ अगले तीन महीने मई, जून और जुलाई का पीएफ सरकार देगी। इससे कंपनी और कर्मचारी दोनों को फायदा होगा। सरकार के इस कदम से 72 लाख कर्मचारियों को इससे फायदा होगा। जिनकी सेलरी 15 हजार से कम है उसका पीएम सरकार देगी। 


टेक होम सैलरी बढ़ाने के लिए सरकार ने ऐसा कदम और उठाया है। जिन कर्मचारियों का 24% ईपीएफ अंशदान सरकार नहीं भर रही है यानी जिनकी सैलरी 15 हजार से ज्यादा है, उनके मामले में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के लिए पीएफ में योगदान का प्रतिशत घटाकर 12 से 10 प्रतिशत किया गया है।


Comments