वास्तविक बिल चाहने हेतु मीटर की रीडिंग की फोटो खींच कर करे व्हाट्सएप
अजमेर, राजस्थान
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को वास्तविक बिल भेजने के लिए व्हाट्सएप पर सूचना की सुविधा दी है। उपभोक्ता स्वयं अपने मीटर की रीडिंग की फोटो खींच कर व्हाट्सएप करें तो उन्हें वास्तविक बिल भेज दिया जाएगा। इसे वे ऑनलाइन जमा करा सकते है।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान कोरोना संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए माह अप्रेल 2020 में सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को औसत आधार पर विद्युत बिल जारी किये जा रहे हैं। इनका उपभोग व बिल राशि का समायोजन मीटर रीडिंग उपलब्ध होने पर कर दिया जाएगा। इस संदर्भ में वृहद औधोगिक श्रेणी का कोई भी उपभोक्ता चाहे तो अपने विद्युत मीटर की रीडींग की फोटो 20 अप्रैल 2020 तक वरिष्ठ लेखाधिकारी (वाणिज्य) के मोबाईल नम्बर 9414003512 पर व्हाटस एप द्वारा अथवा ई-मेल ेतंवबवउउमतबपंस/हउंपसण्बवउ पर भेजकर वास्तविक रीडिंग का माह अप्रेल 2020 का बिल जारी करा सकता हैं।
इसी तरह वृहद औधोगिक श्रेणी के अलावा अन्य श्रेणी यथा घरेलु, अघरेलु, कृषि, लघु उद्योग आदि के उपभोक्ता संबंधित सहायक अभियंता (ओ एण्ड एम), सहायक राजस्व अधिकारी, वृत लेखाधिकारी के मोबाईल नम्बर पर व्हाटस एप द्वारा अथवा ई-मेल द्वारा अपने मीटर रीडींग की फोटो भेजकर वास्तविक रीडींग का माह अप्रेल 2020 का बिल जारी करा सकते हैं। निगम प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
Comments
Post a Comment