सूखी राशन सामग्री से भी भामाशाह कर सकेंगे सहयोग

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना वायरस के दौरान उत्पन परिस्थिति के दौरान जरूरतमंदों को भामाशाह सूखी राशन सामग्री के माध्यम से भी सहयोग प्रदान कर सकते है।


     जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जरूरतमंदों को सूखी सामग्री  यथा आटादालतेलशक्करचावलमसाले इत्यादि  उपलब्ध कराने के लिए डाक बंगला में विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है।  यहां के प्रभारी प्रवर्तन निरीक्षक नीरज जैन को बनाया गया है। जिसके मोबाइल नम्बर 9413379078 है। इच्छुक भामाशाह एवं दानदाता इस संबंध में नीरज जैन से सम्पर्क कर सकते है। 


     उन्होंने बताया कि डाक बंगले में प्रवर्तन निरीक्षक नीरज जैन द्वारा किट तैयार कर उनका वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। असहाय एवं जरूरतमंदो की सर्वे सूची अनुसार व्यक्तियों को वितरित करने के समय प्राप्ति लेकर वीडियोग्राफी करवायी जाएगी। वितरण के दौरान सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा मानदंडो की पालना सुनिश्चित रहेगी।


Comments