शव नहीं उठाने पर प्रशासन गंभीर, जिम्मेदार के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

अजमेर, राजस्थान 

 

          अजमेर शहर में जयपुर रोड पर अधेड की मौत एवं शव नही उठाने को जिला प्रशासन एवं पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदरी तय की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीपने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शव नहीं उठाना बेहद गंभीर कृत्य है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा पुलिस अधकारी से रिपोर्ट तलब की गई। इस प्रकरण में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनर्रावृति रोकी जा सके।


Comments