सीबीएसई ने लिया बड़ा फैसला, कक्षा 10वीं की बाकी विषयों की नहीं होगी परीक्षा


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की लंबित परीक्षाओं को अब नहीं कराने का फैसला किया हैl हालांकि, कक्षा 12वीं के बारे में अभी इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया हैl सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि यह फैसला कोरोना लॉकडाउन की वजह से लिया जा रहा हैl

सीबीएसई बोर्ड ने आज यह स्पष्ट कर दिया कि ऐसे वक्त में दसवीं बोर्ड की बची परीक्षाओं को करवाना संभव नहीं है, इस लिए स्टूडेंट्स को इंटरनल के बेस पर पास किया जाएगाl 



CBSE के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने 12वीं कक्षा के पेपर के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इसके संदर्भ में फैसला लॉकडाउन और आगे की स्थिति के हिसाब से किया जायेगाl



Comments