रमजान में रोजेदारों के लिए होगी विशेष व्यवस्था, घर में रहकर ही पूरी करनी होगी धार्मिक रस्में

अजमेर, राजस्थान 



अजमेर जिला प्रशासन ने रमजान के पवित्र माह में रोजा रखने वालो के लिए खाद्य सामग्री आपूर्ति की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कफ्र्यूग्रस्त इलाकोंक्वारेंटाईन सेन्टरलॉकडाउन क्षेत्रों में यह व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। रोजेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि वे अपने घर में रहकर ही नमाज एवं धार्मिक गतिविधियां सम्पन्न करें।


     जिला कलक्टर  विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि पूरे जिले में उपखण्ड अधिकारियों सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए है कि रमजान के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों को उनकी आवश्यकता से संबंधित खाद्य सामग्री उपलब्ध रहे। जिन इलाकों में कफ्र्यू लगा है वहां पर जिम्मेदारी संभाल रहे अफसर इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। इसी तरह क्वारेंटाईन सेन्टरों में भी कुछ लोगों ने रोजा रखने की इच्छा जताई है। उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह लॉकडाउन क्षेत्रों में भी खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।



     जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रमजान के दौरान रोजेदारों को घर में ही रहकर नमाज व अन्य धार्मिक गतिविधियां सम्पन्न कराना तय करे। इसके लिए धार्मिक गुरूओं से भी रोजेदारों को अपील करायी जाएं। पुलिस अपनी गश्त भी नियमित रखे। लॉकडाउन व कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में नियमों की अवहेलना नही हो।


Comments