राहुल गाँधी ने सुझाव दिया की लॉकडाउन से कोरोना को हरा नहीं पाएंगे, इसकी टेस्टिंग बढ़ाई जाए


कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कोरोना संकट को लेकर सरकार पर कुछ सवाल उठाए और कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के जरिए हम कोरोना वायरस के संकट को हरा नहीं पाएंगे।



राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना को हराने का एक ही तरीका है कि इसकी टेस्टिंग बढ़ाई जाए। देश में रैंडम टेस्टिंग होनी चाहिए। देश में अब इमरजेंसी जैसे हालात है।


राहुल गांधी ने कहा कि देश में टेस्टिंग की दर बहुत कम है और इसके चलते ही हमें कोरोना वायरस के मरीजों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। जब देश से लॉकडाउन हटेगा तो कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ेगा। हमें इस सच्चाई को समझना होगा।


 


Comments