प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत कूक एन कूक एजेंसी पर फ्री रिफिल योजना का संदेश दिया

अजमेर, राजस्थान


 


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री रिफिल योजना का संदेश देने और अजमेर के लोगो को जागरूक करने आशा गंज स्थित कुक एंड कुक गैस एजेंसी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे  मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, नगर निगम अजमेर उप महापौर संपत सांखला , इंडियन ऑयल कंपनी के वरिष्ठ सेल्स प्रबंधक मानवेंद्र भटनागर एवं कूक एंड कूक गैस एजेंसी के संचालक अमित टाक उपस्थित रहे l 


मंगलम इंडेन गैस एजेंसी के संचालक ताराचंद सबलानिया ने बताया की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की योजना  के तहत PMUY के उपभोक्ता को संदेश दिया कि  उज्ज्वला उपभोक्ता फ्री रिफिल गैस जरूर लेवे और खाते में अप्रैल माह के पैसे आ चुके है l 


अगर उज्ज्वला उपभोक्ता इस माह का सिलेंडर लेता है तो ही आपके खाते में मई ओर जून के पैसा आएगा और सभी उपभोक्ताओ से निवेदन किया कि वह अप्रैल माह का उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर जरूर लेवे l 


प्रधानमंत्री के द्वारा लोक डाउन के तहत गरीबो के लिए कोरोना महामारी के संकट के समय मे गरीबो को राहत मिल सके और आर्थिक संकट का भार नही पड़े इसलिए फ्री गैस सिलेंडर देने की योजना बनाई  गई है l 


 


Comments